Friday, 1 August 2014

युद्ध में आप मिटाकर जीतते हैं और प्रेम में आप मिटकर जीतते हैं



स्वर्ग में विचरण
करते हुए
अचानक एक दुसरे के
सामने आ गए
🐉🐉🐉
विचलित से
कृष्ण ,

प्रसन्नचित सी
राधा...
💕💕💕
कृष्ण सकपकाए,
राधा मुस्काई

इससे पहले कृष्ण
कुछ कहते
राधा बोल उठी
"कैसे हो द्वारकाधीश ?"

जो राधा उन्हें
कान्हा कान्हा
कह के बुलाती थी

उसके मुख से
द्वारकाधीश का
संबोधन
कृष्ण को
भीतर तक
घायल 
कर गया
फिर भी किसी तरह
अपने आप को
संभाल लिया

.....और बोले राधा से
मै तो तुम्हारे लिए
आज भी कान्हा हूँ
तुम तो द्वारकाधीश
मत कहो!

आओ बैठते है ....
कुछ मै अपनी कहता हूँ
कुछ तुम अपनी कहो
सच कहूँ राधा
जब जब भी
तुम्हारी याद
आती थी
इन आँखों से
आँसुओं की बुँदे
निकल आती थी

बोली राधा ,मेरे साथ
ऐसा कुछ नहीं हुआ
ना तुम्हारी याद आई
ना कोई आंसू बहा
क्यूंकि हम तुम्हे
कभी भूले ही कहाँ थे
जो तुम याद आते
💍💍
इन आँखों में सदा
तुम रहते थे
कहीं आँसुओं के
साथ निकल
ना जाओ
इसलिए रोते भी
नहीं थे
💦💦💦
प्रेम के अलग होने पर
तुमने क्या खोया
इसका इक आइना
दिखाऊं आपको ?
♨♨♨
कुछ कडवे सच ,
प्रश्न सुन पाओ तो
सुनाऊ?
💎💎💎💎
कभी सोचा इस
तरक्की में तुम
कितने पिछड़ गए
🌀🌀🌀🌀
यमुना के मीठे पानी
से जिंदगी शुरू की
और समुन्द्र के
खारे पानी तक
पहुच गए ?
🐾🐾🐾
एक ऊँगली पर
चलने वाले
सुदर्शन चक्र
पर भरोसा कर लिया
और दसों उँगलियों
पर चलने वाळी
बांसुरी को
भूल गए ?
💋💋💋💋
कान्हा जब तुम
प्रेम से जुड़े थे तो ....
जो ऊँगली
गोवर्धन पर्वत
उठाकर लोगों को
विनाश से बचाती थी
☔☔☔☔☔
प्रेम से अलग होने
पर वही ऊँगली
क्या क्या रंग
दिखाने लगी
सुदर्शन चक्र
उठाकर विनाश के
काम आने लगी
💥💥💥💥
कान्हा और
द्वारकाधीश में
क्या फर्क होता है
बताऊँ
कान्हा होते तो
तुम सुदामा के
घर जाते
सुदामा तुम्हारे घर
नहीं आता
💥💞💥💞
युद्ध में और प्रेम
में यही तो फर्क
होता है
💥💥💥💥
युद्ध में आप मिटाकर
जीतते हैं
💞💞💞💞
और प्रेम में आप मिटकर
जीतते हैं
💞💞💞💞
कान्हा प्रेम में
डूबा हुआ आदमी
दुखी तो रह सकता है
पर किसी को
दुःख नहीं देता
🙏🙏🙏
आप तो कई
कलाओं के स्वामी हो
स्वप्न दूर द्रष्टा हो
गीता जैसे ग्रन्थ
के दाता हो
पर आपने
क्या निर्णय किया❓❓
अपनी पूरी सेना
कौरवों को सौंप दी?
और अपने आपको
पांडवों के
साथ कर लिया
सेना तो आपकी
प्रजा थी
राजा तो पालक होता है
उसका रक्षक होता है
💍💍💍💍
आप जैसा महा ज्ञानी
उस रथ को
चला रहा था
जिस पर बैठा
अर्जुन
आपकी प्रजा को ही
मार रहा था❓❓❓
आपनी प्रजा को
मरते देख
आपमें करूणा
नहीं जगी❗❗
क्यूंकि आप
प्रेम से शून्य ⭕⭕
हो चुके थे
आज भी धरती
पर जाकर देखो
अपनी
द्वारकाधीश
वाळी छवि को
ढूंढते रह जाओगे
हर घर हर मंदिर में
मेरे साथ ही
खड़े नजर आओगे
🐉🙏🙏
आज भी मै मानती हूँ
लोग गीता के ज्ञान
की बात करते हैं
उनके महत्व की
बात करते है
मगर धरती के लोग
युद्ध वाले
द्वारकाधीश.
पर नहीं
प्रेम वाले कान्हा
पर भरोसा करते हैं
💁💁💁
गीता में मेरा 
दूर दूर तक नाम 
भी नहीं है
पर आज भी लोग 
उसके समापन पर
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
" राधे राधे" करते है

Monday, 23 June 2014

अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता। (Jai Ho..)

अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता। 
गूंगे बहरो की नगरी में कौन किसी की सुनता
 अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता। 
ये देश था वीर जवानो का 
अब रह गया बेईमानो का
अरे बदल गया इतिहास है 
रावण  की लीला पास है 
बाकी सब फर्स्ट क्लास है 
आम आदमी उदास है 
बाकि सब फर्स्ट क्लास है 
खेतो में अब भी  सूखा है 
मैंगो मैन अपना भूखा है 
कहते हैं इंडिया ग्रेट है 
यहाँ बेटियां अनसेफ है 
अरे बदल गया इतिहास है 
रावण की लीला पास है 
बाकी सब फर्स्ट क्लास है 

Our work is going on,
let public go to hell..

In the city of dumb and deaf, who listens to whom
Our work is going on, let public go to hell
This country was that of brave patriotic youth, 
[references an old, very popular song]
Now it belongs to the dishonest.

The history has changed.
The story (end) of Raavan is close.
Rest all is first class (great)
Common man is sad,
Rest all is first class..

There is draught in the fields still,
The common man is hungry,
It's said India is great,
(even though) daughters are unsafe here..