कोई इतना याद आता हैं , जब दिल ख़ामोशी पाता हैं ,
हम दुनिया भूल जाते हैं , बस आँखों से आंसू निकल आते हैं !!
हर वख्त एक दर सताता हैं, कोई इतना याद आता हैं,
जब दिल ख़ामोशी पाता हैं !!
वो हमसे खफा नहीं ना हम उनसे नाराज पर
इस दुरी से क्यों ये दिल पागल हो जाता हैं,
कोई इतना याद आता हैं, जब दिल ख़ामोशी पाता हैं !!
भरोसा था कभी खुदा पर और किया प्यार का एक वादा था
आज खुदा भी बेवफा नजर आता हैं,
कोई इतना याद आता हैं, जब दिल ख़ामोशी पाता हैं !!