Sunday, 18 April 2021

COVID19Pandemic

अभी वैसे ही हमारे आस पास इतनी ज्यादा निराशा हताशा फैली हुई है , की पूछिए नहीं.....हर इंसान एक साथ न जाने कितने उलझनों में घिरा हुआ है,ऐसे के अगर हम सभी के नकारात्मकता को न देख कर सभी के सकारात्मकता को देखे उसे प्रोत्साहित करे ,उसकी तारीफ करे , और कुछ अच्छा करने की कोशिश करे तो ये ज्यादा अच्छा होगा....सभी की छोटी से छोटी कोशिश ,छोटा से छोटा योगदान भी इस समय बहुत महत्व रखता है । 
  ऐसे  विकट समय में निसंदेह विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी का  यह कदम सराहनीय है।बाकी सभी सरकारों को बहुत पहले ही कर लेना चाहिए था....

कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां स्थगित कीं

राहुल गांधी ने मौजूदा स्थिति में सभी नेताओं को बड़ी रैलियों के परिणामों के बारे में सोचने की सलाह दी। 
COVID19Pandemic

No comments: