Wednesday, 9 June 2021

सुनो ना......बस एक बार

सुनो ना......
एक गुज़ारिश करू बोलो मानोगे,
वादा करके फिर तो नहीं जाओगे

बस एक बार अपने आगोश में छुपा लो,
जिन्दगी मुक्कमल होने से पहले.......

बस एक बार करा दो‌‌ अपना जी भर‌कर‌ दीदार इन तरसती आंखों को....
जिन्दगी मुक्कमल होने से पहले.....

बस एक बार घोल जाओ इन कानों में अपनी मखमली आवाज़ के जादू को
जिन्दगी मुक्कमल होने से पहले....
बस एक बार
नीलम वन्दना 

No comments: