यूं तो ये किताब कहलाती है,
जिनमें कागजों से बने कई
पन्ने एक साथ जुड़े होते हैं।
और जिल्द में कैद होते हैं।
पर ये रूह से आज़ाद है।
इन पन्नों में कैद है,
किसी की भींगी हुयी आँखे,
किसी के खिलखिलाते मोतीसे दांत,
किसी की सांसो की लय पर
गूंजते खामोशी का तरन्नुम,
कैद है किसी के भावनाओं का समन्दर।
इन पन्नों में कैद है,
सदियों का इतिहास
धरा का भूगोल
आकाश मण्डल में
होने वाले
खगोलीय घटनाक्रम
इन पन्नों में कैद है
जलते शमा के
साये से लिपटे
परवाने की कहानी,
हर मुश्किल का समाधान।
इन पन्नों में कैद है
वक्त का हर फलसफा,
खुदा की की इबादत,
ना जाने कितनों के
जीवन का हिसाब किताब
इन पन्नों में कैद है
ज्ञान विज्ञान की
अनगिनत कहानी
अंकों की कारीगरी
शब्दों की जादूगरी
यूं तो ये किताब कहलाती है,
जिनमें कागजों से बने कई
पन्ने एक साथ जुड़े होते हैं।
और जिल्द में कैद होते हैं।
पर ये रूह से आज़ाद है।
नीलम वन्दना
No comments:
Post a Comment