Sunday, 31 July 2011

YE DIL HI TO MERA USIKA THA.............................

Manzilein bhi us ki thi, Rasta bhi us ka tha,
Ek main akeli thi Kaafilaa bhi us ka tha,
Saath saath chalne ki soch bhi us ki thi,
Phir rasta badalne ka faisla bhi us ka tha,
Aaj kyun akeli hoon Dil sawal karta hai,
Log to usi ke the Par kya Khuda bhi us ka tha,
Har raasta bhi us ka tha, har faisla bhi us ka tha..
Log bhi usi ke the shayad Khuda bhi us ka tha…
aur kya karoon bayan, apni barbadiyon ka aalam..
ki Jo ab sawal karta hai..ye Dil mera bhi toh usi ka tha.

number 9

We have 26 alphabets in English,

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26

With each alphabet getting a number, in chronological order,as above, study the following, and bring down the total to asingle digit and see the result yourself
Hindu S h r e e K r i s h n a19+8+18+5+5+11+18+9+19+8+14+1=135=9
M u s l i m M o h a m m e d13+15+8+1+13+13+5+4=72=9
Jain M a h a v i r13+1+8+1+22+9+18=72=9
Sikh G u r u N a n a k7+21+18+21+14+1+14+1+11=108=9
Parsi Z a r a t h u s t r a26+1+18+1+20+8+21+19+20+18+1=153=9
Buddhist G a u t a m7+1+21+20+1+13=63=9
Christian E s a M e s s i a h5+19+1+13+5+19+19+9+1+8=99=18=9

Each one ends with number 9
THAT IS NATURE\'S CREATION TO SHOW THAT GOD IS ONE.
BUT MAN FIGHTS WITH MAN ON THE BASIS OF RELIGION. 

aadami .............

रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद,
आदमी भी क्या अनोखा जीव होता है!
उलझनें अपनी बनाकर आप ही फँसता,
और फिर बेचैन हो जगता, न सोता है।

Friday, 29 July 2011

No matter who you are, you need one .........

No matter who you are, you need one
no matter what you do, you want one
No matter if you are uptight or smug
everybody needs a hug

Even if you are up or even if you’re down
even if you’re flat on the ground
Even if you feel like you’ve got some kind of bug
everybody needs a hug

Maybe you’re a millionaire
or maybe you have no underwear
Maybe your life sucks and your beer is full of suds
maybe you just need some hugs

When you can’t seem to get around
when you have to look up to see down
When all you have to eat is one small spud
sounds like it’s time for a hug

If you’ve been dragged over the coals
if life is taking it’s toll
If you’re being chased by a thug
just open your arms and give him a hug

Sometimes people are very rude
just because they’re in a bad mood
You should get up close and snug
Then reach out and give their ass a hug

When everyday all you see is bad omens
when life keeps feeding you lemons
When for the things you are owed, you never get paid
screw making lemonade . . . get a hug

Everybody wants one
everybody needs one
Some people, if asked, might just shrug
but baby, everybody needs
a hug! 

Wednesday, 27 July 2011

yaado ke jharokhe ................

Aaj achanak yu hi
Dil ke tehkhane me
Utara to dekha
Tarah tarah ki kitni
Yaadein padi huyi hain
Lekin unme sabse alag
Tumhare naam ka ek sandook
Ek koneme kuch yu rakha hai
Maano kal hi aaya ho yaha
Khola to dekha ke
Tumhari ek tasveer hai
Ek aahat b kaid thi
Tumhare paanwo ki
Sath hi ek khanakti huyiKhilkhilahat bhi maujood thi
Tumhari khusboo ke sath
Tabhi khayal aaya
Is sandook pe taala nahi hai
Fir bhi ye na jane kyo
Barson se band pada tha....

A MOTHERS LOVE - MUST READ IT. (Like it if u really like it)


A little boy came up to his mother in the kitchen one evening while she was fixing supper, and handed her a piece of paper that he had been writing on. After his Mom dried her hands on an apron, she read it, and this is what it said:

For cutting the grass: $5.00
For cleaning up my room this week: $1.00
For going to the store for you: $.50
Baby-sitting my kid brother while you went shopping: $.25
Taking out the garbage: $1.00
For getting a good report card: $5.00
For cleaning up and raking the yard: $2.00
Total owed: $14.75

Well, his mother looked at him standing there, and the boy could see the memories flashing through her mind. She picked up the pen, turned over the paper he'd written on, and this is what she wrote:

For the nine months I carried you while you were growing inside me:
No Charge

For all the nights that I've sat up with you, doctored and prayed for you:
No Charge

For all the trying times, and all the tears that you've caused through the years:
No Charge

For all the nights that were filled with dread, and for the worries I knew were ahead:
No Charge

For the toys, food, clothes, and even wiping your nose:
No Charge

Son, when you add it up, the cost of my love is:
No Charge.

When the boy finished reading what his mother had written, there were big tears in his eyes, and he looked straight at his mother and said, "Mom, I sure do love you." And then he took the pen and in great big letters he wrote: "PAID IN FULL".
Lessons:


You will never how much your parents worth till you become a parent


Be a giver not an asker, especially with your parents. there is a lot to give, besides money. 

Advice: IF your mom is alive and close to you, give her a big kiss and ask her for forgiveness. If she is far away, call her. if she passed away, pray for her.

Sunday, 24 July 2011

Humko mohabbat hai zindgi se.................

Apno se juda kar deti hai,
Aakhon mein paani bhar deti hai,
Kitni shikayat hai zindgi se.
Phir bhi iska aitbaar hai,
Phir bhi iska intzaar hai,
Humko mohabbat hai zindgi se.
Kabhi khushiyon ka mela lagta hai,
Kabhi har koi akela lagta hai.
Kabhi humpe karam pharmati hai,
Kabhi humse nazar churati hai.
Palkon se isko chakhte hain,
Isey pass hi apne rakhte hain,
Itni nazakat hai zindgi se,
Humko mohabbat hai zindgi se.
Humko adaayein dikhati hai ye,
Jeena bhi humko sikhati hai ye.
Kabhi paas hai to kabhi door hai,
Ye zindgi bhi badi mashhoor hai.
Kabhi karti hai aankh micholi,
kabhi sajaye sapno ki doli,
Itni shararat hai zindgi se.
Humko mohabbat hai zindgi se.
Door ye ho to gum hota hai,
Pass ho to iska karam hota hai.
Khud apni marzi se chalti hai,
Suraj ki tarah se ye dhalti hai.
Isey jab bhi hum dekhte hain,
Mann hi mann ye sochte hain,
Kitni hifazat hai zindgi se.
Humko mohabbat hai zindgi se.
Aansu bhi ho to pee lete hain,
Pal do pal khushi se jee lete hain.
Har pal humko nahi hai roka,
Thoda humko bhi deti mouka.
Zindgi gujar jaaye taqraar mein,
Chahe gujar jaaye ye pyaar mein,
Itni izazat hai zindgi se.
Humko mohabbat hai zindgi se. 

MOTHER.........

2 yrs "Mummy i love you"
12 yrs "Mum whatever "
16yrs" My mum is so annoying"
18 yrs" I want to leave this house"
25yrs" Mum you were right"
30 yrs" I want to go to my mum's house"
50yrs" I don't want to lose my mum"
70yrs "I would give up EVERYTHING for my mum to be here with me"

A mother is irreplaceable..

Saturday, 23 July 2011

पति के बचाव में दीवार बनकर खड़ी होने वाली विश्व की 10 पत्नियों में लक्ष्मीबाई भी........

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा, स्पेन की रानी इजाबेल, मिस्र की चर्चित रानी क्लियोपेट्रा और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने पति के बचाव में दीवार बनकर खड़ी होने वाली दुनिया की 10 जांबाज पत्नियों की सूची में शुमार किया है.
मीडिया मुगल रूपर्ट मडरेक की पत्नी वेंडी डेंग द्वारा अपने पति को हमलावर से बचाने के लिये उस पर टूट पड़ने की साहसिक घटना को देखते हुए पत्रिका ने 10 ऐसी पत्नियों की सूची जारी की है. इस सूची में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आठवें नंबर पर हैं. 
 लक्ष्मीबाई के बारे में लिखा कि 19 वीं सदी में एक संपन्न परिवार में पैदा होने वाली यह महिला झांसी की रानी बन गई. लक्ष्मीबाई ने अपने जीवन के प्रारंभिक दिनों में ही युद्धकला सीख ली थी. राजा से शादी के कुछ समय बाद ही दुर्भाग्यपूर्ण समय शुरू हो गया. उनके बेटे की मौत हो गई और कुछ समय बाद लक्ष्मीबाई के पति का भी निधन हो गया. वर्ष 1853 में वारिस नहीं होने के कारण ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने उनके साम्राज्य को हड़प लिया.
 इस घटना के चार साल बाद झांसी में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के खिलाफ खूनी संघर्ष शुरू हो गया. रानी इस युद्ध में कूद पड़ीं और उन्होंने शक्तिशाली ईस्ट इंडिया कंपनी को कई युद्धों में पराजित भी किया. कहा जाता है कि अंग्रजों से लोहा लेते हुए घोड़े की पीठ पर उन्होंने वीरगति पाई. उस समय वह मात्र 22 साल की थीं.’....

jyotish me jadi butiyo ka kamal.....


एक प्रसिद्ध कहावत है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। अगर इसे जड़ी-बूटी पर लागू किया जाए तो कहना पड़ेगा-कठौती में जड़ी-बूटी तो समझो मन और शऱीर चंगा और ग्रह दोष का भी परिहार। कहने का मतलब यह है कि जड़ी-बूटियों का स्नान तमाम रोगों को दूर तो करता ही है, ग्रह दोष भी दूर कर देता है। अथर्व वेद में जड़ी-बूटियों के तमाम प्रयोग बताए गए गए हैं, जिनमें से यह प्रमुख प्रयोग है।
अमेरिका में जड़ी-बूटियों के इलाज के लिए तमाम तरह के शोध हो रहे हैं। खुद अमेरिकी सरकार ने हमारे यहां की दुर्लभ कई जड़ियों का पेटेंट भी करा रखा है। और एक हमारा देश है कि इस प्राकृतिक संपदा को न तो सहेज पा रहा है, न ही पेटेंट के जरिए विदेशी अधिकार को रोक रहा है और न ही अपने लोगों को कोई संरक्षण, शिक्षा व शोध का साधन मुहैया कराया गया है। जबकि अमेरिका में आम लोग भी जड़ी-बूटी के उपचार से लाभ लेने लगे हैं। एक हमारा देश है, जो पश्चिम की दवाइयों का दीवाना बना हुआ है। अपने देश में जड़ी-बूटी की जानकारी वाली पीढ़ी के न रहने से भी इस दिशा में निजी प्रगति थम सी गयी है। नई पीढ़ी अपने इस संपदा को महत्व नहीं दे रही। लेकिन अथर्व वेद की मानें तो ग्रहों की प्रतिनिधि जड़ी-बूटियों के स्नान से असाध्य रोग तो दूर होते ही हैं, बल्कि ग्रह दोष का भी उपचार हो जाता है। जैसे हम लोग ग्रह दोष दूर करने के लिए तंत्र-मंत्र-यंत्र और अनुष्ठान या रत्नों का इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार जड़ी स्नान किया जाता है। यह न केवल अन्य के मुकाबले सस्ता है, बल्कि कई गुना कारगर भी है।
भारत में जानकार लोग भी सरकारी  मानसिकता खराब होने, प्राच्य विद्याओं को अंधविश्वास से जोड़ने और शोध की सुविधा  उपलब्ध न होने से आगे बढ़ने से हिचक रहे थे। लेकिन जब से इंटरनेट पर अमेरिका, जापान, चाइना व अन्य देशों में जड़ी-बूटी पर हो रहे शोध प्रकाशित होने लगे हैं, इसके जानकारों के हौंसले बढ़ गए हैं।
मथुरा में ज्योतिषियों व आयुर्वेद के जानकारों का एक समूह इस दिशा में आगे कदम बढ़ा रहा है। उसका प्रयास है कि जिस काम को निजी स्तर पर करने से अब तक हजारों लोगों को लाभ हुआ है, उसका लाभ जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने एक संस्था बनायी है-प्लेनेट्स हर्बस एंड रिसर्च सेंटर और अपने अनुभव व शोध के लाभ को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रण लिया है। सभी ग्रहों के अलावा नवग्रह का मिश्रण और ग्रहों के कारण मानसिक कमजोरी, डिप्रेशन, तनाव, बुद्धि व याददाश्त की कमी को दूर करने तथा प्रज्ञा, मेधा व बुद्धिमान बनाने वाला एक मिश्रण तैयार किया है।
संस्था के संरक्षक व निदेशक तथा प्रख्यात ज्योतिषी आचार्य लक्ष्मण दास शर्मा कहते हैं कि किसी भी इंसान की जन्म कुंडली में जो ग्रह खराब होते हैं, उनके तत्वों की कमी आ जाती है। इससे उससे संबंधित रोग भी पैदा होता है और ग्रह दोष भी बनता है। यह जड़ी-बूटी पावडर उनकी कमी को पूरा कर देता है। जीवन में आ रही तमाम परेशानी व अवरोध दूर हो जाते हैं। अथर्व वेद में इसका विस्तार से वर्णन है।
मथुरा के प्रख्यात ज्योतिषी लखन परिहार कहते हैं कि जड़ी-बूटी स्नान के उन्होंने तमाम लोगों पर प्रयोग किए हैं, और शत प्रतिशत रिजल्ट मिला है। इस प्राकृतिक चीज का फायदा सभी को उठाना चाहिए।  आयुर्वेद दवाओं की वर्ल्ड फेमस कंपनी सुख संचारक कंपनी के मालिक कीर्तिपाल शर्मा कहते हैं कि उनके तमा्म उत्पादों में जड़ी-बूटियों का प्रयोग किया जाता है, पर ग्रहों की प्रतिनिधि जड़ी-बूटी का स्नान अनोखा कंसेप्ट है। अथर्व वेद में इसका उल्लेख है। यह काम करता है। प्लेनेट्स हर्बस एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर अनुज अग्रवाल कहते हैं कि पूरे देश में इसको हाथों-हाथ लिया जा रहा है। ज्योतिषी इसे मुख्य उपाय बताने लगे हैं तो मार्केट में डिमांड तेजी से निकल रही है। लोगों ने इंटरनेट के माध्यम से भी पावडर मंगाया है, लेकिन सीमित संसाधन की वजह से सभी तक पहुंच नहीं हो पा रही।
——————————-
ग्रहों व उनसे होने वाले रोग
सू्र्य- गंजापन, बोन कैंसर, हाई ब्लड प्रेशऱ, वीक इम्यून सिस्टम।
चंद्र-गुर्दा, किडनी, अनियमित मासिक धर्म, यूटेरस।
मंगल-रक्त कैंसंर, एपीलिप्सी, रक्त संबंधी रोग, खूनी बबासीर।
बुध-स्किन एलर्जी, अस्थमा, नपुंसकता, नर्वस सिस्टम।
गुरु-मोटापा, कोलेस्ट्रोल, लिवर रोग, थाइराइड।
शुक्र-मधुमेह, वीर्य पतन, वीक सेक्सुअल ओरगन्स।
शनि-ज्वाइंट पेन, दंत रोग, अर्थराइटिस।
राहु-कैंसर, ब्रेन डिस्आर्डर, हाइपर एसीडिटी, हाइपर टेंशन, गैस, कोंस्टीपेशन।
केतु-बवासीर, भगंदर, गुप्त रोग, बहरापन, निम्न रक्तचाप, स्माल पाक्स, मूत्र संबंधी रोग।

Friday, 22 July 2011

kyon mera bhaarat badal gaya..???????????

Ae mere hamnasheen chal aur kahin
Is chaman ab apna gujara nahin
Baat hoti gulon tak to seh lete hum
ab to kanto pe bhi haq hamara nahin..
`
Jo Lada Tha Sipaahiyon Ki Tarah
Aisa Bharat Mein Koi Baadshah Na Hua
Rooh To Ho gayi Thi Tann Se Judaa
Haath Talwaar Se Judaa Na Hua..
`
Kuchh haath se uske fisal gaya
wah palak jhapak kar nikal gaya
Fir laash bichh gayi lakhon ki
sab palak jhapak kar badal gaya
Jab rishte raakh mein badal gaye
insaanon ka dil dahal gaya
Main poochh poochh kar haar gaya
kyon mera bhaarat badal gaya..

kya vakai bhart grib hai??????????

लाख करोड़ का सवाल है ... भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"* ये कहना है स्विस बैंक के डाइरेक्टर का. स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280 लाख करोड़ रुपये उनके स्विस बैंक में जमा है. ये रकम इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है. या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. या यूँ भी कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है. ऐसा भी कह सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. ये रकम इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल तक ख़त्म ना हो. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है. जरा सोचिये ... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश को लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2011 तक जारी है. इस सिलसिले को अब रोकना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक राज करके करीब 1 लाख करोड़ रुपये लूटा. मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280 लाख करोड़ लूटा है. एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64 सालों में 280 लाख करोड़ है. यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा करवाई गई है. भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. सोचो की कितना पैसा हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ है. हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार है.हाल ही में हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है - CWG घोटाला, २ जी स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौन से घोटाले अभी उजागर होने वाले है ......

My Poem-yaade

Kitni Rang birangi si hoti hai ye yaade,
khamoshi se sab kah jaati hai ye yaaden.
Kuch pyaarey lamho ki ek kahaani,
apney apno ki vo anmol nishaani.
Jhoom jhoom k gaaye ye dil pagal,
pal pal baraste hai aankho k baadal.
Jivan se inkaa rishta bahut purana hai,
ye yaade to ek anmol khajanaa hai. .......