Saturday, 23 July 2011

पति के बचाव में दीवार बनकर खड़ी होने वाली विश्व की 10 पत्नियों में लक्ष्मीबाई भी........

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा, स्पेन की रानी इजाबेल, मिस्र की चर्चित रानी क्लियोपेट्रा और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने पति के बचाव में दीवार बनकर खड़ी होने वाली दुनिया की 10 जांबाज पत्नियों की सूची में शुमार किया है.
मीडिया मुगल रूपर्ट मडरेक की पत्नी वेंडी डेंग द्वारा अपने पति को हमलावर से बचाने के लिये उस पर टूट पड़ने की साहसिक घटना को देखते हुए पत्रिका ने 10 ऐसी पत्नियों की सूची जारी की है. इस सूची में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आठवें नंबर पर हैं. 
 लक्ष्मीबाई के बारे में लिखा कि 19 वीं सदी में एक संपन्न परिवार में पैदा होने वाली यह महिला झांसी की रानी बन गई. लक्ष्मीबाई ने अपने जीवन के प्रारंभिक दिनों में ही युद्धकला सीख ली थी. राजा से शादी के कुछ समय बाद ही दुर्भाग्यपूर्ण समय शुरू हो गया. उनके बेटे की मौत हो गई और कुछ समय बाद लक्ष्मीबाई के पति का भी निधन हो गया. वर्ष 1853 में वारिस नहीं होने के कारण ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने उनके साम्राज्य को हड़प लिया.
 इस घटना के चार साल बाद झांसी में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के खिलाफ खूनी संघर्ष शुरू हो गया. रानी इस युद्ध में कूद पड़ीं और उन्होंने शक्तिशाली ईस्ट इंडिया कंपनी को कई युद्धों में पराजित भी किया. कहा जाता है कि अंग्रजों से लोहा लेते हुए घोड़े की पीठ पर उन्होंने वीरगति पाई. उस समय वह मात्र 22 साल की थीं.’....

No comments: