कुछ गहरा सा लिखने का दिल किया ,
मैनें उसे "मुहब्बत " लिख दिया!
कुछ ठहरा सा लिखना का दिल किया ,
मैनें उसे "दर्द'' लिख दिया!
कुछ समन्दर सा लिखने का दिल किया ,
मैनें उसे "ऑसू" लिख दिया!
कुछ बिखरता सा लिखने का दिल किया ,
मैनें उसे "जुदाई" लिख दिया!
सुनो, जब दिल कहा जिन्दगी लिखूं है,
मैनें तुम्हारा नाम लिख दिया!