किसे है पता...
हम सब कौन है
कहा से आये है
और जाना है कहा
किसे है पता...
कब कौन सा पल
किसका आखिरी हो
किसे है पता
सबका है एक अस्तित्व
फिर भी ना जाने किस
अस्तित्व के लिए भिड़े
किसे है पता
इस अस्तित्व के
युद्ध में
कितने मरेंगे
और जाने कब तक मरेंगे
किसे है पता
ना जाने कितने
मर मर के जियेगे
और ना जाने कितने
जी जी कर मरेंगे
किसको है पता
लम्हों में होती हैं खता
सदियां भुगतती है सजा
किसको नहीं है पता
सबने मिलकर बनाया UNO
और चाहे शान्ति चहुंओर
फिर भी ये क्यु
सम्भव ना हो पाता
किसे हैं पता
नीलम वन्दना
No comments:
Post a Comment