Thursday, 21 April 2022

यादों के झरोखों से

जब कभी मिलते हैं सुकून के कुछ पल
यादों के झरोखों से झांकता आ ही जाता हैं बीता हुआ कल,

बचपन की वो नटखट सी शरारतें
पड़ोसियों के वो बेसुमार उलाहने
दोस्तों संग किये गये, पार्टीयों के तकादे,
असाइनमेंट के लिए अध्यापकों की डांटे
जानें कितनी यादें बरबस आ ही जाती है,

जब कभी मिलते हैं सुकून के कुछ पल,
यादों के झरोखों से झांकता आ ही जाता हैं बीता हुआ कल,

भाई बहनों से बात - बात पर होने वाले झगड़े,
मम्मी पापा से हर बार मिलती हिदायतें,
नानी - दादी से सुनें हुए कहानी किस्से।
जानें कितनी यादें बरबस आ ही जाती है,

जब कभी मिलते हैं सुकून के कुछ पल
यादों के झरोखों से झांकता आ ही जाता हैं बीता हुआ कल,

कुछ भिगो जाती है आंखों को वज़ह बेवजह,
कुछ छोड़ जाती है, चेहरे पर मुस्कराहटे
कभी गुजरे लम्हों की बहुत साफ़ नज़र आती है तस्वीरें,
ये यादें हैं और यादें कब सिमटी हैं सरहदों में,
जानें कितनी यादें बरबस आ ही जाती है,

जब कभी मिलते हैं सुकून के कुछ पल
यादों के झरोखों से झांकता आ ही जाता हैं बीता हुआ कल,
नीलम वन्दना

Thursday, 14 April 2022

शिव ख़ास हैं

शिव ख़ास हैं
क्योंकि वो अजर
अविरल और
अविनाशी हैं

शिव ख़ास हैं
क्योंकि वो सरल सत्य
और सनातन है।

वे सिखाते हैं
बहुत सरलता व
सहजता से
प्रेम करना
प्रेम में सम्मान करना
समर्पित होना

खुद को खाली कर देते हैं
शक्ति के प्रेम में
पार्वती के लिए करते हैं नृत्य
हिमालय के सामने

इसलिए आज भी स्त्रियां
राम सा बेटा, कृष्ण सा प्रेमी
और शिव जैसा पति चाहती हैं

हर हर महादेव🙏🏽




शिव है शाम-भोर !

शिव अविनाशी ,
शिव अविकारी है
शिव अधिश्वर है 
शिव है अनेकात्मा।

शिव सौम्य हैं 
शिव साहस हैं ,
शिव सत्य हैं 
शिव है सनातन "

शिव शशिधर हैं
शिव गंगाधर है,
शिव जटाधर है,
शिव है जगत्व्यापी।

शिव  विश्वेश्वर है,
शिव गिरीश्वर है,
शिव महेश्वर है,
शिव है कैलाशवाशी।

शिव उठत है, 
शिव चलत है, 
शिव है शाम-भोर !
हर हर महादेव 🙏🏻