शिव ख़ास हैं
क्योंकि वो अजर
अविरल और
अविनाशी हैं
शिव ख़ास हैं
क्योंकि वो सरल सत्य
और सनातन है।
वे सिखाते हैं
बहुत सरलता व
सहजता से
प्रेम करना
प्रेम में सम्मान करना
समर्पित होना
खुद को खाली कर देते हैं
शक्ति के प्रेम में
पार्वती के लिए करते हैं नृत्य
हिमालय के सामने
इसलिए आज भी स्त्रियां
राम सा बेटा, कृष्ण सा प्रेमी
और शिव जैसा पति चाहती हैं
हर हर महादेव🙏🏽
No comments:
Post a Comment