-दामिनी का अंत हीन दर्द सिर्फ दामिनी का नहीं था आज भारत की बेटी का है ये वो दर्द है जिसे कोई बाहरी व्यक्ति नहीं उसके अपने ही पिता भाई चाचा मामा द्वारा दिया जा रहा है ..... कोई और शायद
Saturday, 29 December 2012
Tuesday, 25 December 2012
करोड़ों लोगों को
करोड़ों जिंदा लोगों को नहीं है पैरहन हासिल........
मगर मुर्दा ना कोई हमने अब तक बेकफ़न देखा.......
किसी भी बाग़ में अब प्यार की खुशबू नहीं " वैभव "......
यहाँ नफरत से झुलसा आज हमने हर चमन देखा ......
Friday, 23 November 2012
आने वाला कल ..... ...
तमन्नाओ से भरी हो जिंदगी .....
खुशियों से भरा हो हर पल ......
दामन भी छोटा भी पड़ जाये छोटा ......
इतनी खुशिया लाये आने वाला कल ..... ....
Uske jeevan mein thi
Main uske jeevan mein thi....
Tute huye Sansho ki tarha.....
Badi Umeed thi ki jane nahi dega......
Bus chudaya kuch is Ada se usne..........
milne ki Aaas hi na rahi....
Tute huye Sansho ki tarha.....
Badi Umeed thi ki jane nahi dega......
Bus chudaya kuch is Ada se usne..........
milne ki Aaas hi na rahi....
Thursday, 23 August 2012
Hum na smjhe the .......
Hum na smjhe the baat itni si....
Gahri thi raat ya gharayi thi unki yaado me.....
Jo unki yaado se nikal ke bhi kho na sake hum.......
Dard bahut tha dil me ya....
Unke dard ko sahne ka jajjba.......
Jo useke diye dard pe bhi na ro sake hum....
Vo nahi humara jo puche humse ,....
Jag rahe ho mere liye ya........
Mere liye tum soye nahi...
Thursday, 16 August 2012
पलट देखोगे.........
कभी सोचा न था तुम कुछ ऐसे मिलोगे...
आंख मिलाकर भी, मुंह मोड़कर चल दोगे...
हम खड़े सोचते रहे गए इक बार शायद पलट देखोगे...
kabi socha na tha, tum kuch ease miloge...
aankh milakar bhi, muh modkar chal doge...
hum khade sochte rah gaye, ik bar shyaid palat dekhoge....
आंख मिलाकर भी, मुंह मोड़कर चल दोगे...
हम खड़े सोचते रहे गए इक बार शायद पलट देखोगे...
kabi socha na tha, tum kuch ease miloge...
aankh milakar bhi, muh modkar chal doge...
hum khade sochte rah gaye, ik bar shyaid palat dekhoge....
Tuesday, 14 August 2012
Mehfil .....
Mehfil jab lagi thi yaaro ki,
Mujhko bhi bulawa aaya tha.
Kaise ,na jate hum?...
Unki kasmein dekar jo bulwaya tha.
Jab kehne ko kuch kaha gaya,
To khayal unka hi aaya tha.
Fir akshr-akshr jod k maine,
Dil ka dard sunaya tha.
Tab aansu uski yado k,
Na-na krte nikal gye.
Jo smjhe wo khamosh rhe:,
Baaki WAH WAH krte nikl gye.
Sunday, 12 August 2012
मंदिर-मस्जिद-गिरिजाघर ने ............
मंदिर-मस्जिद-गिरिजाघर ने
बांट लिया इंसान को
धरती बांटी, सागर बांटा
मत बांटों इंसान को।
अभी राह तो शुरू हुई है
मंजिल बैठी दूर है
उजियाला महलों में बंदी
हर दीपक मजबूर है।
मिला न सूरज का संदेशा
हर घाटी मैदान को।
धरती बांटी, सागर बांटा
मत बांटों इसान को।
अब भी हरी भरी धरती है
ऊपर नील वितान है
पर न प्यार हो तो जग सूना
जलता रेगिस्तान है।
अभी प्यार का जल देना है
हर प्यासी चटटान को
धरती बांटी, सागर बांटा
मत बांटों इंसान को।
साथ उठें सब तो पहरा हों
सूरज का हर द्वार पर
हर उदास आंगन का हक हो
खिलती हुई बहार पर।
रौंद न पाएगा फिर कोई
मौसम की मुस्कान को।
धरती बांटी, सागर बांटा
मत बांटों इंसान को।
बांट लिया इंसान को
धरती बांटी, सागर बांटा
मत बांटों इंसान को।
अभी राह तो शुरू हुई है
मंजिल बैठी दूर है
उजियाला महलों में बंदी
हर दीपक मजबूर है।
मिला न सूरज का संदेशा
हर घाटी मैदान को।
धरती बांटी, सागर बांटा
मत बांटों इसान को।
अब भी हरी भरी धरती है
ऊपर नील वितान है
पर न प्यार हो तो जग सूना
जलता रेगिस्तान है।
अभी प्यार का जल देना है
हर प्यासी चटटान को
धरती बांटी, सागर बांटा
मत बांटों इंसान को।
साथ उठें सब तो पहरा हों
सूरज का हर द्वार पर
हर उदास आंगन का हक हो
खिलती हुई बहार पर।
रौंद न पाएगा फिर कोई
मौसम की मुस्कान को।
धरती बांटी, सागर बांटा
मत बांटों इंसान को।
Tuesday, 19 June 2012
Kab Howi pyar ki Barsat Mujhe Yaad Nahi ...................
Kab Howi pyar ki Barsat Mujhe Yaad Nahi ...................
Kab Howi pyar ki Barsat Mujhe Yaad Nahi ...................
Khof mein doobi mulaqat Mujhe Yaad Nahi......................
main to Madhosh tha kuch itna Uski Chahat Mein.......................
Us Ne Kab Chorr Diya Sath Mujhe pata chala Nahi..........................
Kab Howi pyar ki Barsat Mujhe Yaad Nahi ...................
Khof mein doobi mulaqat Mujhe Yaad Nahi......................
main to Madhosh tha kuch itna Uski Chahat Mein.......................
Us Ne Kab Chorr Diya Sath Mujhe pata chala Nahi..........................
Friday, 25 May 2012
Zindagi kya hai kitabon ko hata kar dekho......
Dhoop mein niklo ghataon mein naha kar dekho.............
Zindagi kya hai kitabon ko hata kar dekho....................
Woh sitara hai chamakne do yun hi ankhon ...........
Meinkya zaroori hai use jism banakar dekho....................
Paththaron mein bhi zuban hoti hai dil hote hain ...............
Apne ghar ki dar-o-deewar saja kar dekho..............
Faasla nazaron ka dhoka bhi tho ho sakta hai............
Woh mile ya na mile haath badha kar dekho..................
Marna kya hai ye tum kya jano.......
Pahle zindagi jee kar dekho........
Chand ko to khub dekha hoga tumne raato me.........
Kabhi ugate suraj se aankhen mila kar to dekho.........
Lav ko bahut jala chuke tum..........
Ab kabhi bujhati shama ko jala ke dekho.............
Hath me to bahut beshkimati saman chada chuke..........
Kabhi khali rakh hath ko sana kar dekho........
Shower ko to bahut chala chuke tum .........
Kabhi girti barish me khud ko bhiga kar dekho..........
Naav me to bahut ghum chuke tum ...............
Kabhi patvar utha kar majhdhar me nayiya chla kar dekho........
Tuffan to bahut dekhe umne ab tak .........
Kabhi tuffano ko apne pass bula kar dekho........
Sahi zindagi ko janane se pahle ............
Kalpnik kitabe hata kar apni duniya dekho.........
Roti bisurati duniya me kabhi ..............
Apne hath jala kar dekho................
Zindagi kya hai kitabon ko hata kar dekho...................
Dhoop mein niklo ghataon mein naha kar dekho.............
Sunday, 6 May 2012
Saturday, 5 May 2012
Wednesday, 25 April 2012
kabhi kahte the hum...............
Ek ZID......
Kabhi EkZid Mein Terey Ho Gaye.........,Kabhi Ek Zid me Tujhe Ganwa Diya,.....
Kabhi Ek Zid Mere Na Huye........Kabhi Ek Zid Me Mujhe Apna Na Sake....
Kabhi Tu Ne Yaad Kiya Ya.....Kabhi Un Yado ko Bhula Diya.....
Kabhi Be-Basi Mein Hans Diye.....,Kabhi Hansi Ne Hum Ko Rula Diya,....
Kabhi Phool Se Thi Dosti.....,Kabhi Kanton Ka Sath Mila .....
Kabhi Ek Zid Thi Jinko Bhulne Ki.......Kabhi Ek Unhi Ko Jindagi Bana Dala......
Kabhi Ek Ko Apna Na Kar Sakey.......kabhi Khud Ko Sab Ka Bana Diya.....
Kabhi Ek Zid Ne Hume Bana Diya ......Kabhi Ek Zid Ne Hume Mita Diya........
Sunday, 15 April 2012
SAVE GIRL CHILD
जो व्यक्ति गर्भ में
बेटियों की हत्या करते हैं उनके
लिए यह बात है. हमेशा याद
रखना : अगर बेटा वारिस है, तो बेटी पारस है |
अगर बेटा वंश है, तो बेटी अंश है |
अगर बेटा आन है, तो बेटी शान है |
अगर बेटा तन है, तो बेटी मन है |
अगर बेटा मान है, तो बेटी गुमान है |
अगर बेटा संस्कार, तो बेटी संस्कृति है |
अगर बेटा आग है, तो बेटी बाग़ है |
अगर बेटा दवा है, तो बेटी दुआ है |
अगर बेटा भाग्य है, तो बेटी विधाता है |
अगर बेटा शब्द है, तो बेटी अर्थ है |
अगर बेटा गीत है, तो बेटी संगीत है |
" SAVE GIRL CHILD " ............
Saturday, 14 April 2012
परिवर्तन
एक वृद्ध समुद्र के किनारे टहल रहे थे । उन्होने देखा कि समुद्र की सैकडों मछलियां बहाव के साथ किनारे रेत पर आ गई हैं और उसमें फंसकर तडप रही हैं। तभी उसने देखा कि एक छोटा बच्चा वहां उन बडी और भारी मछलियों को बडे प्रयास से वापस समुद्र में डाल रहा था मछली को पकडने और उसे पकड कर समुद्र के पानी तक ले जाने में काफी समय लग रहा था। उन वृद्ध ने उस छोटे से बच्चे से पूछा- समुद्र के किनारे रेत में तो सैकडों मछलियां फंसी हुई हैं, आठ-दस मछलियां समुद्र में डालने से क्या होगा, इन सैकडों मछलियों की जान तो नहीं बच जाएगी। फिर क्यों इतनी मेहनत कर रहे हो बेटा ?
उस छोटे से बच्चे ने एक और मछली उठाकर समुद्र में ले जाते हुए जवाब दिया- इस मछली की तो जान बच ही जाएगी।
परिवर्तन तभी आता है, जब हम थोडे से ही शुरुआत करें।
उस छोटे से बच्चे ने एक और मछली उठाकर समुद्र में ले जाते हुए जवाब दिया- इस मछली की तो जान बच ही जाएगी।
परिवर्तन तभी आता है, जब हम थोडे से ही शुरुआत करें।
Monday, 9 April 2012
. FARQ SIRF ITNA SA...............
Teri doli uthi,
Meri mayat uthi,
Phool tujh par bi barse,
Phool mujh par bi... barse,
...
... FARQ SIRF ITNASA
To saj gai,
Mujhe sajaya gaya,
To bi ghar ko chali,
Main bi ghar ko chala,
FARQ SIRF ITNASA
To uth k gai,
Mujo uthaya gaya,
Mahfil waha bi thi,
Log yahan bi the,
FARQ SIRF ITNASA
Unka hasna wahan,
Inka rona yahan,
Qazi udar bi tha, Molvi ider bi tha,
Do bol tere pary, Do bol mery pary,
Tere nikah parah,
Mera janaaza parah,
FARQ SIRF ITNASA
Tujhe apnaya gaya,
Mujhe dafnaya gaya...
— Meri mayat uthi,
Phool tujh par bi barse,
Phool mujh par bi... barse,
... FARQ SIRF ITNASA
To saj gai,
Mujhe sajaya gaya,
To bi ghar ko chali,
Main bi ghar ko chala,
FARQ SIRF ITNASA
To uth k gai,
Mujo uthaya gaya,
Mahfil waha bi thi,
Log yahan bi the,
FARQ SIRF ITNASA
Unka hasna wahan,
Inka rona yahan,
Qazi udar bi tha, Molvi ider bi tha,
Do bol tere pary, Do bol mery pary,
Tere nikah parah,
Mera janaaza parah,
FARQ SIRF ITNASA
Tujhe apnaya gaya,
Mujhe dafnaya gaya...
Wednesday, 4 April 2012
Me Kisi Aur Ko Chah Nahi Sakti....................
Tumse Kitni Mohabbat Hai Ye Me Bata Nahi Sakti,
Apni Zindai Me Tumhari Ahemiyat Jata Nahi Sakti,
Meri Zindagi Ka Har Lamha Tumhi Se Hota Hai shuru ,
Meri zindagi ka Har Lmha Tumhi Pe Hota Hai Khatam,
Tumse Duur Reh Ke Ek Pal Bhi Akele Bita Nahi Sakti,
Mumkin Hai Me Khud KoBhool Jaau
Tujhe Bhoolne Ki Khata Me Kar Nahi Sakti,
Tum Mere Dil Me Hi Nahi Mere Har sans Me Base Ho,
Tumse Bichad Ke Me Ye Zindagi Jee Lena Hai Mushkil,
Aaj Vaada Hai Mere Dil Se Ae Mere Sanam
Tumhare Siva Me Kisi Aur Ko Chah Nahi Sakti
Tum Zindagi Ho Meri Tumhare Bina Mera Dil Dhadak Nahi Sakta,
Saath Tumhare Mein Hamesha Rahugi Itna Samajh Lo,
Jo Tum Sath Nahi...............................
Friday, 30 March 2012
Dance In Maha Shamshan
श्मशान यानी जिंदगी की आखिरी मंजिल. और चिता...यानी जिंदगी का आखिरी सच. पर जरा सोचें....अगर इसी श्मशान में उसी चिता के करीब कोई महफिल सजा बैठे और शुरू हो जाए श्मशान नृत्य...तो उसे आप क्या कहेंगे?
काशी संसार की सबसे पुरानी नगरी है। विश्व के सर्वाधिक प्राचीन ग्रंथ ऋग्वेद में काशी का उल्लेख मिलता है-काशिरित्ते.. आप इवकाशिनासंगृभीता:।पुराणों के अनुसार यह आद्य वैष्णव स्थान है। काशी की महिमा विभिन्न धर्मग्रन्थों में गायी गयी है। काशी शब्द का अर्थ है, प्रकाश देने वाली नगरी। जिस स्थान से ज्ञान का प्रकाश चारों ओर फैलता है, उसे काशी कहते हैं। ऐसी मान्यता है कि काशी-क्षेत्र में देहान्त होने पर जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है, काश्यांमरणान्मुक्ति:।
लेकिन इसी नगरी मैं है एक अजीब परंपरा जिसके बारे मैं हम आज बताएँगे जिसे सुनकर आप चौक जायेंगे !
ये हैं धार्मिक नगरी काशी का मोक्ष तीर्थ , यहाँ किया जाता हैं वैदिक रीती से अंतिम संस्कार ! कहते हैं यहाँ अंतिम संस्कार होने पर जीव को स्वयं भगवान् शिव देते हैं तारक मंत्र ! लेकिन आज यहाँ हो रहा है नगर वधुओं यानि सेक्स वर्कर्स का डांस लेकिन ऐसा क्यों ? जानने के लिए हमें चलना होगा इस दुनिया की सबसे पुरानी नगरी काशी के इतिहास की ओर ! दरअसल सत्रहवी सताब्ती मैं काशी के राजा मानसिंह ने इस पौराणिक घाट पर भूत भावन भगवान् शिव जो इस शहर के आरद्य देव भी हैं के मंदिर का निर्माण कराया और साथ ही यहाँ करना चाहते थे संगीत का एक कार्यक्रम ! लेकिन ऐसे स्थान जहाँ चिताए ज़लती हों संगीत की सुरों को छेड़े भी तो कौन ? ज़ाहिर है कोई कलाकार यहाँ नहीं आया ! आई तो सिर्फ तवायफें !
लेकिन ऐसा नहीं की इस आयोजान की यही सिर्फ एक वज़ह हो धीरे धीरे ये धारणा भी आम हो गयी की बाबा भूत भावन की आराधना नृत्य के माध्यम से करने से अगले जानम मैं ऐसी त्रिरस्कृत जीवन से मुक्ति मिलती है ! गंगा जमुनी संस्कृति की मिसाल इस धरती पर सभी धर्मो की सेक्स वर्कर्स आती हैं जुबां पे बस एक ही ख्वाहिश लेकर !
शमशान पर सेक्स वर्कर्स का डांस और ये होता है धर्मं की नगरी काशी मैं वषों पुरानी इस परम्परा के पीछे मकसद बस एक
" ये जो किये हो दाता ऐसा न कीजो अगले ज़नम मोहे बिटिया न कीजो"
एक कली थी जूही की .......
एक कली थी जूही की .......
माली ने परवरिश की प्यार से .......
और कली बन गयी जब फूल ..........
किस्मत का मारा माली .........
फूल को ले गया जालिम .........
एक कली थी जूही की .......
जितने दुलार से की थी माली ने परवरिश ..........
उससे कही अधिक यातनाये दी जालिम ने ...........
कली से बनी फूल .....
एक कली थी जूही की .......
बेचारी थी मजबूर....
धीरे धीरे तन हुआ घायल .........
फिर मन भी हो गया जख्मी............
एक कली थी जूही की .......
खुदा ने की थी एक इनायत..........
उस फूल को भी दिया एक कली..........
उस कली को बचाती.......
एक कली थी जूही की .......
लडती किस्मत से अपनी ........
तन खाती चोट मन पे सहती वार.........
पड़ गयी वो कमजोर ....
हो गयी वो मजबूर .........
एक कली थी जूही की .......
छोड़ दिया उसने जालिम को ..........
साथ में छुट गयी उसकी कली भी ..........
एक कली थी जूही की .......
बेचारा फूल पहले भी जीते जी मर रहा था .......
और अब भी जीते जी मर गया ...........
एक कली थी जूही की .......
बस खुदा के एक और इनायत के इंतजार में.........
कभी वो सुबह तो होगी ......
उसको फिर उसकी कली मिलेगी ......
एक कली थी जूही की .......
Pakistan......
मैं पाकिस्तान हूँ , कल रात मेरे सपने में बापू आये थे, कहने लगे बेटा आजकल तुम इतने परेशान हो, अपना दर्द सबको बताते क्यूँ नहीं, बापू का कहना भला मैं कैसे टाल सकता हूँ , इसीलिए आज मैं अपना दुःख दर्द आप लोगो से बाँटने आया हूँ ! आज हालात ये हो गए हैं की अगर मैं कुछ कहता या करता हूँ तो लोग चुटकुला बनाके हंसते हैं, तो मैं भी अपने शरीर पर लाख जख्मों के बाद भी अपनी बात हंसी मजाक में ही कहूँगा, मेरा जन्म 1947 में भारत से हुआ, मैं पैदा तो भारत से हुआ लेकिन अब मेरा असली बाप अमेरिका है, वैसे भी अलग होने के बाद लोगो के माई बाप बदल जाते हैं तो मैंने भी पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही उसी परंपरा का पालन किया मेरा जन्म दंगो और गोली बारूद के बीच हुआ शायद इसीलिए मेरे बदन पर आज भी दंगे और गोलियों की गूँज अनवरत जारी है . अभी कुछ दिन पहले जरदारी साहब अपना इलाज कराने दुबई क्या चले गये सारी दुनिया में हंगामा मच गया कि जरदारी साहब तख्ता पलट के डर से देश छोड़ के भाग गये, कहने वालो ने ये भी कहा कि क्या पाकिस्तान में काबिल डाक्टर नहीं हैं जो दुबई जाने कि जरुरत पड़ी! अरे भाई !आप लोग ही तो कहते हैं कि पाकिस्तान में आतंकवाद कि नर्सरी तैयार होती है! अब ऐसे में जरदारी साहब दुबई नहीं जायेंगे तो क्या आतंकवादियों की ए के ४७ से अपने दिल की धड़कन नपवायेंगे, स्वस्थ होने के लिए इलाज के साथ साथ शुद्ध आबो हवा की भी जरुरत पड़ती, मेरी आबो हवा में तो बारूद इस कदर घुला है कि लोग खांसते हैं तो मुंह से बारूद का पाउडर निकलता है, मेरे पड़ोसी होली दीवाली के मौके पर पटाखे जलाते हैं लेकिन मेरे नुमाइंदे ईद और रमजान में बम विस्फोट करके और मस्जिदों को उड़ा के खुशियाँ मनाते हैं, आप हमारी काबिलियत पर शक मत करिये , आज विज्ञान ने चाहे जितनी तरक्की कर ली हो लेकिन एक बम ऐसा है जो सिर्फ मैं ही बना सकता हूँ , मानव बम , नाम सुनके ही रूह कॉप गयी ना , आप मुझे परमाणु बम , हाइड्रोजन बम क़ी टेक्नालाजी मत दो कोई बात नहीं , मेरे पास ए क्यू खान जो अपने देश से पहले दूसरे देशों को टेक्नालाजी दान कर देता है , है किसी का दिल इतना बड़ा, मेरी सेना दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी सेना है लेकिन रक्षा बजट बड़ी बड़ी सेनाओं से भी बड़ा है , क्या करूं मुझे तो एक साथ तीन तीन सेनाओं का खर्च देखना पड़ता है ,एक पाकिस्तानी सेना दूसरी आई एस आई और तीसरी जिसकी नर्सरी मेरे यहाँ तैयार होती है ,अमेरिका (क्षमा करना बाप आपका नाम लेने क़ी गुस्ताखी कर रहा हूँ ) जो पैसे मुझे मानवता के नाम पर देता है वो सारा पैसा तो मेरी तीनों सेनायें छीन लेती हैं मेरे पास बचता है तो आर्यभट का जीरो , मेरी पाकिस्तानी सेना तो हमेशा तख्तापलट करने के फिराक में लगी रहती है, आई एस आई को पड़ोस के असाइनमेंट से फुर्सत नहीं है , ऐसे में मेरी सीमा क़ी सुरक्षा क़ी सारी जिम्मेदारी तीसरी सेना पर आ जाती है , इस सेना पर तो मुझे नाज है जो बार्डर पर दिखने वाली एक चींटी को भी मानव बम से उड़ा देती है ,इसलिए मेरे अन्दर घुसपैठ क़ी संभावना.... सोचना भी मत, जब इस सेना का मन पिकनिक मनाने को करता है तो पड़ोस में चली जाती है , भाई सेना है तो पहुँचने के बाद कुछ शोर शराबा तो करेगी ही, मेरी सिर्फ यही सेना तो पीठ दिखाना नहीं जानती , दिमाग भी सिर्फ इसी के पास है बाकी दोनों सेनायें तो दिमाग से पैदल हैं लेकिन चलती उड़नखटोले में ही हैं, वैसे मेरे यहाँ घुसपैठ तो होती नहीं लेकिन वायुमार्ग से ऍफ़ बी आई वाले अक्सर आते जाते रहते हैं इन लोगों का आना जाना भी रुक जाता अगर मेरी तीसरी सेना के पास फाइटर प्लेन होते , इसके पास प्लेन तो नहीं हैं लेकिन इसके एक दोस्त (हरी पगड़ी वाला ) ने हवाई जहाज से अमेरिका के दिल में बिल कर दिया , अब कराते रहें वो जिंदगी भर बायपास सर्जरी , अमेरिकी सेना और ऍफ़ बी आई हरी पगड़ी वाले क़ी तलाश में तोरा बोरा क़ी पहाड़ियों में भटकते रहे लेकिन क्या मिला फिर वही आर्यभट वाला जीरो , मैंने तो उसे अपना मेहमान बनाके रखा अपने बाप से छिपाकर , है किसी में हिम्मत इतनी महँगी मेहमाननवाजी क़ी, मेरी मेहमाननवाजी के किस्से सुनना है तो पूछिए असगर वजाहत साहब से , पूछिए शिवेंद्र सिंह (स्टार न्यूज़ )से कि मेहमान होते क्या हैं , बस एक चूक हो गयी मेहमाननवाजी में , श्रीलंकाई टीम के ऊपर हमला हो गया , हमला होता नहीं लेकिन मेरी तीसरी सेना ने मुझे एक बार भी रिमाइंङर नहीं दिया, उस दिन का डे प्लान उसने उसी दिन बनाया था, शायद, चलते चलते याद आया कि मैं अपने पड़ोसी क़ी एक टेक्नालाजी की तारीफ़ करना भूल ही गया मैंने मानव बम बनाया तो मेरी पड़ोसी ने रोबोट बनाया दिमाग वाला जो पगड़ी भी लगाता है लेकिन हरी पगड़ी वाले क़ी तरह नहीं , थोडा हँसने का मौका मुझे भी तो मिलना चाहिए . अंत में एक आग्रह करना चाहूँगा क़ी मेरे दुःख दर्द पर चुटकुले ना बनाया करें , मेरा दर्द समझना है तो पाकिस्तान बनना पड़ेगा क्योंकि सिर्फ गांधारी बनने से धृतराष्ट्र दुःख पता नहीं चलेगा..........................................
Saturday, 24 March 2012
Tere Aane Ki Jab Khabar
tere ane ki jab khabar mehke
teri khushboo se sara ghar mehke....shaam mehke tere tasabvur se ......
shaam ke baad fir saher mehke....
shaam ke baad fir saher mehke....tere ane ki jab ...
raat bhar sochta raha tujhko .....
zehno dil mere raat bhar mehke ...
zehno dil mere raat bhar mehke...
tere ane ki jab .....
yaad aye to dil munavar ho.....
did ho jaye to nazar mehke....
did ho jaye toh nazar mehke...
tere ane ki jab ...
woh ghadi do ghadi jaha baithe ......
woh zameen mehke woh shajar mehke...
woh zamenn mehke woh shajar mehke...
tere ane ki jab .... ...........................................
Sunday, 11 March 2012
Tuesday, 6 March 2012
Sunday, 29 January 2012
Rang badlti is duniya me .........her koi rang badlta hai............
.शब्दों कि दुनिया निराली दुनिया है. समय के साथ शब्द अपना रूप, स्वरूप और अर्थ बदलते रहते हैं.
आज हम कुछ ऐसे शब्द लेकर आए हैं जिनसे आप भलिभांति परिचित होंगे लेकिन अगर आप उन शब्दों का इतिहास उठाकर देखें तो पता चलेगा कि कैसे अर्थ का अनर्थ हुआ है........प्रेटी Pretty शब्द को पुरानी अंग्रेज़ी में cunning, crafty, और फिर clever, skilful, pleasing के अर्थ में प्रयोग किया जाता था.......
क्या आप को मालूम है कि पहले अंग्रेज़ी में नाइस का मतलब बेवक़ूफ़ और सिली का मतलब अच्छा होता था. लेकिन हम आज जिस सिली (silly) शब्द से परिचित हैं और इसका प्रयोग हम foolish, senseless या stupid (यानी मूर्ख, बेवक़ूफ़, कम बुद्धि वाला, लापरवाह, बच्चों जैसा वग़ैरह) के तौर पर करते हैं वह और किन अर्थों में प्रयोग होता रहा है.
सिली (silly) का पहला प्रयोग हमें प्राचीन अंग्रेज़ी (Old English) में इस प्रकार मिलता है sælig जिसका अर्थ होता था fortuitous, happy या prosperous (क़िस्मतवर, भाग्यवान, ख़ुश या सुखी और अमीर).शुरू-शुरू में इसके साथ वरदान मिला हुआ या सौभाग्यशाली (spiritually blessed) का अर्थ भी जुड़ा हुआ था. यह पवित्र, आदर्णीय और अच्छे के अर्थ में भी प्रयुक्त था.क्रिकेट में बल्लेबाज़ से नज़दीक सिली मिड ऑन और मिड ऑफ़ की पोज़ीशन की पोज़ीशन होती है..बड़ी नाज़ुक जगह है.. 13वीं शताब्दी में होली मार्टरडम (holy martyrdom) के लिए सेली मार्टरडम (seli martyrdom) या फिर पवित्र नारी के लिए ब्लेस्ड मैडेन (blessed maiden) की जगह सेली (seli meiden) का प्रयोग हुआ है. वर्जिन मैरी के लिए भी सैली का प्रयोग हुआ है.
13वीं शताब्दी के बाद से सिली के अर्थ में और विस्तार आया और पवित्र या आदर्णीय के अर्थ के साथ इसका अर्थ मासूम (innocent) भी लिया जाने लगा. लेकिन इस अर्थ के आते ही इसके दूसरे पर्याय सामने आए जो नकारात्मक अर्थ रखते थे जैसे हार्मलेस (harmless यानी हानिरहित या किसी को न नुकसान पहुंचाने वाला), deserving of pity या दया का पात्र, helpless या मजबूर, बेबस, लाचार, insignificant या उपेक्षणीय, नगण्य और feeble यानी कमज़ोर वग़ैरह के अर्थों में इसका प्रयोग होने लगा. है... बड़ी नाज़ुक जगह ..13वीं शताब्दी में होली मार्टरडम (holy martyrdom) के लिए सेली मार्टरडम (seli martyrdom) या फिर पवित्र नारी के लिए ब्लेस्ड मैडेन (blessed maiden) की जगह सेली (seli meiden) का प्रयोग हुआ है. वर्जिन मैरी के लिए भी सैली का प्रयोग हुआ है.
13वीं शताब्दी के बाद से सिली के अर्थ में और विस्तार आया और पवित्र या आदर्णीय के अर्थ के साथ इसका अर्थ मासूम (innocent) भी लिया जाने लगा. लेकिन इस अर्थ के आते ही इसके दूसरे पर्याय सामने आए जो नकारात्मक अर्थ रखते थे जैसे हार्मलेस (harmless यानी हानिरहित या किसी को न नुकसान पहुंचाने वाला), deserving of pity या दया का पात्र, helpless या मजबूर, बेबस, लाचार, insignificant या उपेक्षणीय, नगण्य और feeble यानी कमज़ोर वग़ैरह के अर्थों में इसका प्रयोग होने लगा.
16वीं शताब्दी में सिली के इस अर्थ deserving of pity या दया का पात्र, helpless या मजबूर, बेबस, लाचार के संदर्भ में नया अर्थ विकसित हुआ और इस दौर में सिली का अर्थ unlearned, unsophisticated, simple, rustic और ignorant (अनपढ़, सरल, गंवार, अनजान) के तौर पर लिया जाने लगा और फिर इसी तअल्लुक़ से निम्न श्रेणी और छोटे लोगों (humble in rank या lowly ) के लिए भी इसका प्रयोग किया गया.
आज का अर्थ भी 16वीं शताब्दी से ही प्रयोग में है जिसका अर्थ है foolish, senseless या stupid (यानी मूर्ख, बेवक़ूफ़, कम बुद्धि वाला, लापरवाह, बच्चों जैसा वग़ैरह).
नाइस (nice)
नाइस का प्रयोग इतने भिन्न अर्थों में किया जाता है कि ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी ने इसकी 17 परिभाषा दी है. यह शब्द अत्याधिक प्रयोग से तरह तरह के अर्थों में प्रयोग हुआ है लेकिन आप इसका मूल अर्थ तो जानते ही हैं जोकि Pleasant, agreeable अच्छे, रुचिकर, सुखदायी के अर्थ में इस्तेमाल होता है.
आप अगर किसी चीज़ के बारे में बात नहीं करना चाहें या कुछ न कहने की स्थिति में हों तो भी आप नाइस का प्रयोग करते है. Nice can also serve as the default euphemism for I don't want to talk about it or I don't know what to say. या फिर आप अक्सर कहते हैं Have a nice day!
लेकिन क्या आप को मालूम है कि इसका प्रयोग पहले मूर्ख के लिए किया जाता था. इसे फ़्रांसीसी भाषा के शब्द नाइस से लिया गया है जिसका अर्थ स्टुपिड यानी मूर्ख होता है. यह फ़्रांसीसी शब्द स्पेनिश के शब्द necio से लिया गया है जिसका अर्थ होता है ignorant (अनभिज्ञ, अनजान) और यह लातीनी शब्द nescius (निसिअस) से आया है जो इसी अर्थ में प्रयोग होता रहा है.
Pretty
Pretty शब्द को पुरानी अंग्रेज़ी में cunning, crafty, और फिर clever, skilful, pleasing के अर्थ में प्रयोग किया जाता था.
Awful
Awful शब्द को आज हम भद्दे और बुरे के अर्थ में इस्तेमाल करते हैं लेकिन पहले इसका प्रयोग deserving of awe यानी आदर के योग्य के लिए होता था.
Brave
Brave शब्द आज बहादुर के मानी में प्रयोग होता है लेकिन पहले यह cowardice बुज़दिली के लिए प्रयोग होता था जैसा कि हम bravado में देख सकते हैं.
Counterfeit
Counterfeit का आज हम जाली और नक़ली के अर्थ में प्रयोग करते हैं लेकिन पहले इसका legitimate copy असली कॉपी या प्रति के रूप में प्रयोग होता था.
Girl
Girl शब्द आज लड़की के लिए प्रयोग होता है लेकिन पहले यह लड़के लड़की दोनों के लिए प्रयोग किया जाता था young person of either sex.
Notorious
Notorious शब्द का प्रयोग बदनाम के लिए करते हैं लेकिन पहले इसे famous यानी मशहूर के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
Quick
Quick का प्रयोग तेज़ के लिए करते हैं लेकिन पहले alive के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था जैसा कि quicksilver में देखा जा सकता है.
Tell
Tell का प्रयोग आज हम कहने के लिए करते हैं लेकिन पहले इसे to count यानी गिनने के लिए इस्तेमाल किया जाता था जैसा कि हम आज भी किसी बैंक में मौजूद teller के रूप में पाते हैं जहां रक़म गिन कर दी जाती है.
Truant
Truant शब्द का प्रयोग हम स्कूल से भागने वाले बच्चे या ज़िम्मेदारी से बचने वाले आदमी के लिए करते हैं लेकिन पहले इसे beggar यानी भिखारी के लिए प्रयोग किया जाता था.
Romance
Romance शब्द का १७वी शताब्दी में इसका अर्थ काल्पनिक और असत्य से था. १९वीशताब्दी में इसका प्रयोग उपन्यास के अर्थ में हुआ .फिर प्रकिरितिक दृश्यों के अर्थ में , आगे चल कर प्रेम और विषद का मेल हो गया. साहित्यिक रूप में इसका सर्वप्रथम प्रयोग फ्रांस में किया गया जिसका अर्थ था साहस शील ,भावना शील और कल्पना शील था .
आपने देखा कि अंग्रेज़ी भाषा में कई शब्दों ने अपना कितना अर्थ बदला है. अगर आने वाले दिनों में यह सारे शब्द किसी और अर्थ में प्रयोग हों तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.......
Romance
Romance शब्द का १७वी शताब्दी में इसका अर्थ काल्पनिक और असत्य से था. १९वीशताब्दी में इसका प्रयोग उपन्यास के अर्थ में हुआ .फिर प्रकिरितिक दृश्यों के अर्थ में , आगे चल कर प्रेम और विषद का मेल हो गया. साहित्यिक रूप में इसका सर्वप्रथम प्रयोग फ्रांस में किया गया जिसका अर्थ था साहस शील ,भावना शील और कल्पना शील था .
आपने देखा कि अंग्रेज़ी भाषा में कई शब्दों ने अपना कितना अर्थ बदला है. अगर आने वाले दिनों में यह सारे शब्द किसी और अर्थ में प्रयोग हों तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.......
Friday, 20 January 2012
Mr. विजय v/s Mr. पराजय or How I Become Positive ?
David J. Schwartz की लिखी हुई किताब ,” The Magic of Thinking Big” पढ़ते हुए हमारे दिमाग में एक बात आई की, हमारा दिमाग विचारों का निर्माण करने वाली एक फैक्ट्री है . इसमें हर वक़्त कोई ना कोई thought बनती रहती है. और इस काम को कराने के लिए हमारे पास दो बड़े ही आज्ञाकारी सेवक हैं और साथ ही ये अपने काम में माहिर भी हैं . आप कभी भी इनकी परीक्षा ले लीजिये ये उसमे सफल ही होंगे . आइये इनका परिचय कराती हूँ-, पहले सेवक का नाम है- Mr. Triumph या मिस्टर विजय, दुसरे सेवक का नाम है- Mr. Defeat या मिस्टर पराजय, Mr . विजय का काम है आपके आदेशानुसार positive thoughts का निर्माण करना. और Mr. पराजय का काम है आपके आदेशानुसार negative thoughts का निर्माण करना.... और ये सेवक इतने निपुण हैं कि ये आपके इशारे के तुरंत समझ जाते हैं और बिना वक़्त गवाएं अपना काम शुरू कर देते हैं.,
Mr. विजय इस बात को बताने में महारत हासिल हैं कि आप कोई भी काम कैसे कर सकते हैं?, आप क्यों सफल हो सकते हैं? जबकि, Mr. पराजय इस बात को बताने में महारत हासिल हैं कि आप कोई भी काम क्यों नहीं कर सकते हैं?,आप क्यों असफल हो सकते हैं?, जब आप सोचते हैं कि मेरी life क्यों अच्छी है तो तुरंत Mr. विजय इस बात को सही साबित करने के लिए आपके दिमाग में positive thouhts produce करने लगते है, जो आपके अब तक के जीवन के अनुभवों से निकल कर आती है . जैसे कि-, मेरे पास इतना अच्छा परिवार है., मुझे चाहने वाले कितने सारे अच्छे लोग हैं ., मैं well settled हूँ, financially इतना सक्षम हूँ कि खुश रह सकूँ ., मैं जो करना चाहता हूँ वो कर पा रहा हूँ. etc., इसके विपरीत जब आप सोचते हैं कि मेरी life क्यों अच्छी नहीं है ,तो तुरंत Mr. पराजय इस बात को सही साबित करने के लिए आपके दिमाग में negative thoughts produce करने लगते है. जैसे कि-, मैं अपनी life में अभी तक कुछ खास नहीं achieve कर पाया, मेरी नौकरी मेरी काबलियत के मुताबिक़ नहीं है, मेरे साथ हमेशा बुरा ही होता है.etc., ये दोनों सेवक जी जान से आपकी बात का समर्थन करते हैं . अब ये आपके ऊपर depend करता है कि आप इसमें से किसकी services लेना चाहते हैं ....... इतना याद रखिये कि इनमे से आप जिसको ज्यादा काम देंगे वो उतना ही मजबूत होता जायेगा और एक दिन वो इस फैक्ट्री पर अपना कब्ज़ा कर लेगा, और धीरे-धीरे दुसरे सेवक को बिलकुल निकम्मा कर देगा.अब आप को decide करना है कि आप किसका कब्ज़ा चाहते हैं- मिस्टर विजय का या मिस्टर पराजय का?,
यदि life को improve करना है तो जितना अधिक हो सके thoughts produce करने का काम Mr. विजय को ही दीजिये . यानि positive self talk कीजिये . नहीं तो अपने आप ही Mr. पराजय अपना अधिकार जमा लेंगे., मैंने कई बार is simple but effective technique का use किया है. मैं अपने thoughts पर हमेशा नज़र रखती हूँ और जैसे ही negative thoughts का production बढ़ने लगता है मैं तुरंत Mr. विजय को काम पर लगाने की शुरुआत कर देती हूँ, यानि मैं कुछ ऐसे statements खुद से बोलती हूँ जो positive thoughts की chain बना देते हैं और मैं वापस अपने track पर आ जाती हूँ...... जैसे जब मुझे लगता है कि मेरी personal relationships में तनाव आ रहा है तो मैं खुद से बोलती हूँ कि भगवान आपने ने मुझे कितना प्यार करने वाले लोग दिए हैं...... और बस आगे का काम मिस्टर विजय कर देते हैं. वो personal relationships से related मेरे सुखद अनुभव को मेरे सामने गिनाने लगते हैं और कुछ ही देर में मेरा मूड बिलकुल सही हो जाता है. और जब mood सही हो जाता है तो वो मेरे actions में भी reflect करने लगता है.फिर तो सामने वाला भी ज्यादा देर तक नाराज़ नहीं रह पाता और जल्द ही सारी खटास निकल जाती है और फिर सब अच्छा लगने लगता है...........,
Thoughts को positive रखने का ये एक बहुत ही practical तरीका है. बस आपको जब भी लगे कि आपके ऊपर negativity हावी हो रही है तो तुरंत उस विचार के विपरीत विचार मन में लाइए. जैसे कि यदि आपके मन में विचार आता है कि आप काबिल नहीं हैं तो तुरन्त इसका उल्टा प्रश्न Mr. विजय से कीजिये कि ,” Mr. Vijay बताइए मैं काबिल क्यों हूँ?” और आप पायेंगे कि आपका ये सेवक आपके सामने उन अनुभवों को रखेगा जिसमे आपने कुछ अच्छा किया हो, जैसे...आपने कभी कोई prize जीता हो, किसी की मदद की हो, कोई ऐसी कला जिसमे आप औरों से बेहतर हों,etc., बस इस बात का ध्यान रखियेगा कि आप स्वयं से जो प्रश्न कर रहे हैं वो सकारात्मक हो नकारात्मक नहीं. ........., आप भी इसे आजमा कर के देखिये. अपने thoughts पर नज़र रखिये , और जब आपको लगे कि मिस्टर पराजय कुछ ज्यादा ही सक्रीय हो रहे हैं तो जल्दी से कुछ positive self talk कीजिये और मिस्टर विजय को काम पर लगा दीजिये.और फिर देखिये आप उसका
परिणाम ...................
Thanks . I hope it works for you.Monday, 16 January 2012
मुझे वहीं ठहर जाना था...................
कसम से तुम्हारी बहुत याद आती है, जितना तुम समझते हो और जितना मैं तुमसे छिपाती हूँ उससे कहीं ज्यादा. मैं अक्सर तुम्हारे चेहरे की लकीरों को तुम्हारे सफहों से मिला कर देखती हूँ कि तुम मुझसे कितने शब्दों का झूठ बोल रहे हो...तुम्हें अभी तमीज से झूठ बोलना नहीं आया. तुम उदास होते हो तो तुम्हारे शब्द डगर-मगर चलते हैं. तुम जब नशा करते हो तो तुम्हारे लिखने में हिज्जे की गलतियाँ बढ़ जाती हैं...मैं तुम्हारे ख़त खोल कर पढ़ती हूँ तो शाम खिलखिलाने लगती है.
वो दिन बहुत अच्छे हुआ करते थे जब ये अजनबीपन की बाड़ हमारे बीच नहीं उगी थी...इसके जंग लगे लोहे के कांटे हमारी बातों के तार नहीं काटा करते थे उन दिनों. ठंढ के मौसम में गर्म कप कॉफ़ी के इर्द गिर्द तुम्हारे किस्से और तुम्हारी दिल खोल कर हंसी गयी हँसी भी हुआ करती थी. लैम्पोस्ट पर लम्बी होती परछाईयाँ शाम के साथ हमारे किस्सों का भी इंतज़ार किया करती थी. तुम्हें भी मालूम होता था कि मेरे आने का वक़्त कौन सा है. किसी को यूँ आदत लगा देना बहुत बुरी बात है, मैं यूँ तो वक़्त की एकदम पाबंद नहीं हूँ पर कुछ लोगों के साथ इत्तिफाक ऐसा रहा कि उन्हें मेरा इंतज़ार रहने लगा एक ख़ास वक़्त पर. मुझे बेहद अफ़सोस है कि मैंने घड़ी की बेजान सुइयों के साथ तुम्हारी मुस्कराहट का रिश्ता बाँध दिया और मोबाईल की घंटी का अलार्म.
वक़्त के साथ परेशानी ये है कि ये हर शाम वहीं ठहर जाता है...मैं घड़ी को इग्नोर करने की पुरजोर कोशिश करती हूँ पर यकीन मानो मेरे दोस्त(?) मुझे भी उस वक़्त तुम्हारी याद आती है. कभी कभी छटपटा जाती हूँ पूछने के लिए...कि तुम ठीक तो हो...तुम्हारा कहना सही है, तुम्हारी फ़िक्र बहुत लोगों को होती है...इसी बात से इस बात की भी तसल्ली कर लेती हूँ कि जो लोग तुम्हारा हाल पूछते होंगे वो वाकई तुम्हारा ध्यान रखेंगे, मेरी तरह दूर देश में बैठ कर ताना शाही नहीं चलाएंगे. मुझे माफ़ कर दो कि मैंने बहुत सी शर्तें लगायीं...बहुत से बंधन बांधे... तुम कहीं बहुत दूर आसमानों के देश के हो, मुझे जमीनी मिटटी वाली से क्या बातें करोगे. मैं खामखा तुम्हें किसी कारवां की खूबसूरत बंजारन से शादी कर लेने को विवश कर दूँगी कि इसी बहाने तुम कहीं आस पास रहोगे.
तुम आसमानों के लिए बने हो मेरे दोस्त...अच्छा हुआ जो हमारी दोस्ती टूट गयी. इसमें ऐसा कुछ भी नहीं था जिसके लिए दो लम्हा भी रुका जाए...कई बार तो मुझे अफ़सोस होता है तुम्हारा वक़्त जाया करने के लिए. तुम्हारी जिंदगी में बेहतर लोग आ सकते थे...बेहतर किताबें हो सकती थीं, बेहतर रचनायें लिखी जा सकती थीं. तुम उस वक़्त का जाहिर तौर से कोई बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे...तुम्हारे दोस्त कुछ बेहतर लोग होने चाहिए...मैं नहीं...मैं बिलकुल नहीं. तुम कोई डिफेक्टिव पीस नहीं हो कि जिसे सुधारा जाए...मैं तुम्हें बदलते बदलते तोड़ दूँगी, मैं अजीब विध्वंसक प्रवृत्ति की हूँ.
तुम्हें पता है लोग कब कहते हैं की 'मुझसे दूर रहो'?
जब उन्हें खुद पर विश्वास नहीं होता...जब वो इतने कमजोर पड़ चुके होते हैं कि खुद तुमसे दूर नहीं जा सकते...तब वे चाहते हैं कि तुम उनसे दूर चले जाओ.
आज बशीर बद्र का एक शेर याद आया तुम्हारी याद के साथ...
मैं कब कहता हूँ वो अच्छा बहुत है
मगर उसने मुझे चाहा बहुत है
वो दिन बहुत अच्छे हुआ करते थे जब ये अजनबीपन की बाड़ हमारे बीच नहीं उगी थी...इसके जंग लगे लोहे के कांटे हमारी बातों के तार नहीं काटा करते थे उन दिनों. ठंढ के मौसम में गर्म कप कॉफ़ी के इर्द गिर्द तुम्हारे किस्से और तुम्हारी दिल खोल कर हंसी गयी हँसी भी हुआ करती थी. लैम्पोस्ट पर लम्बी होती परछाईयाँ शाम के साथ हमारे किस्सों का भी इंतज़ार किया करती थी. तुम्हें भी मालूम होता था कि मेरे आने का वक़्त कौन सा है. किसी को यूँ आदत लगा देना बहुत बुरी बात है, मैं यूँ तो वक़्त की एकदम पाबंद नहीं हूँ पर कुछ लोगों के साथ इत्तिफाक ऐसा रहा कि उन्हें मेरा इंतज़ार रहने लगा एक ख़ास वक़्त पर. मुझे बेहद अफ़सोस है कि मैंने घड़ी की बेजान सुइयों के साथ तुम्हारी मुस्कराहट का रिश्ता बाँध दिया और मोबाईल की घंटी का अलार्म.
वक़्त के साथ परेशानी ये है कि ये हर शाम वहीं ठहर जाता है...मैं घड़ी को इग्नोर करने की पुरजोर कोशिश करती हूँ पर यकीन मानो मेरे दोस्त(?) मुझे भी उस वक़्त तुम्हारी याद आती है. कभी कभी छटपटा जाती हूँ पूछने के लिए...कि तुम ठीक तो हो...तुम्हारा कहना सही है, तुम्हारी फ़िक्र बहुत लोगों को होती है...इसी बात से इस बात की भी तसल्ली कर लेती हूँ कि जो लोग तुम्हारा हाल पूछते होंगे वो वाकई तुम्हारा ध्यान रखेंगे, मेरी तरह दूर देश में बैठ कर ताना शाही नहीं चलाएंगे. मुझे माफ़ कर दो कि मैंने बहुत सी शर्तें लगायीं...बहुत से बंधन बांधे... तुम कहीं बहुत दूर आसमानों के देश के हो, मुझे जमीनी मिटटी वाली से क्या बातें करोगे. मैं खामखा तुम्हें किसी कारवां की खूबसूरत बंजारन से शादी कर लेने को विवश कर दूँगी कि इसी बहाने तुम कहीं आस पास रहोगे.
तुम आसमानों के लिए बने हो मेरे दोस्त...अच्छा हुआ जो हमारी दोस्ती टूट गयी. इसमें ऐसा कुछ भी नहीं था जिसके लिए दो लम्हा भी रुका जाए...कई बार तो मुझे अफ़सोस होता है तुम्हारा वक़्त जाया करने के लिए. तुम्हारी जिंदगी में बेहतर लोग आ सकते थे...बेहतर किताबें हो सकती थीं, बेहतर रचनायें लिखी जा सकती थीं. तुम उस वक़्त का जाहिर तौर से कोई बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे...तुम्हारे दोस्त कुछ बेहतर लोग होने चाहिए...मैं नहीं...मैं बिलकुल नहीं. तुम कोई डिफेक्टिव पीस नहीं हो कि जिसे सुधारा जाए...मैं तुम्हें बदलते बदलते तोड़ दूँगी, मैं अजीब विध्वंसक प्रवृत्ति की हूँ.
तुम्हें पता है लोग कब कहते हैं की 'मुझसे दूर रहो'?
जब उन्हें खुद पर विश्वास नहीं होता...जब वो इतने कमजोर पड़ चुके होते हैं कि खुद तुमसे दूर नहीं जा सकते...तब वे चाहते हैं कि तुम उनसे दूर चले जाओ.
आज बशीर बद्र का एक शेर याद आया तुम्हारी याद के साथ...
मैं कब कहता हूँ वो अच्छा बहुत है
मगर उसने मुझे चाहा बहुत है
मैं तुम्हारे बिना जीना सीख रही हूँ, थोड़ी मुश्किल है...पर जानते हो न, बहुत जिद्दी हूँ...ये भी कर लूंगी.
हाँ, एक बात भूल गयी...
तुम मुझसे दूर ही रहो!
Subscribe to:
Posts (Atom)