मिलाना और बिछड़ जाना किसी का महज़ इत्तेफाक नहीं होता !
दर्द का दमन थाम लिया हो तो जख्मों के कहर का कुछ आभास नहीं होता !
मिटने मिटाने का हुनर जानने वालो को खुदी से बेखुदी का डर नहीं होता!
कोई अजनबी इस कदर दिल का मेहमान नहीं बनता !
मौका परस्त तो होते है इन्सान वफ़ा का ऐसा हाल नहीं होता !
No comments:
Post a Comment