किसी को कद्र नही हमारी ,
कोई दिलो जान हार बैठा है |
किसी को इश्क नही हमसे ,
कोई दिवाना बना बैठा है |
किसी को नफरत है हमसे,
कोई प्यार किये बैठा है |
किसी को यकिन नही हमारा ,
कोई ऐतबार किये बैठा है |
किसी को आरजू नही मिलने की ,
और कोई इन्तजार मे नज़रे बिछाये बैठा है |
#बस_यू_ही
No comments:
Post a Comment