Sunday, 18 July 2021

गर्मी


गर्मी
गर्मी ने तेवर दिखाया
सूर्य देव ने साथ निभाया
कूलर ए सी ने दिया जवाब
सबके हुए हाल खराब
क्या बच्चे, बुढ़े और जवान
दोपहरी में सड़के हुई वीरान

पशु पक्षी भी रहते बेहाल
आम,जामुन, खीरे, तरबूज
कोशिश करते लाने की बाहर
पन्ना, सिकंजी, लस्सी और 
कुल्फी ले आते जान में जान...
नीलम वन्दना

No comments: