Tuesday, 28 September 2021

मेरी मन्नत हैं तू

मेरी मन्नत हैं तू

मेरी मन्नत है तू ,मेरी जन्नत है तू  ....
मेरे इस जीवन का बेशकिमती नज़राना है तू.....

मांगी थी हर दर पर जो दुआ,
उस दुआ कि तासीर हैं तू.....

देखा था जो हसीन ख्वाब ,
उस ख्वाब की ताबीर है तू....

मेरी की गई हर अरदास की नेमत है तू ,....

मेरे दिल की धड़कन है तू
मेरे इस जीवन की आखिरी सांसें भी तू..

मेरी धरती मेरा आकाश तू,
मेरी तो पूरी दुनिया भी है तू ...

तुझसे ही उम्मीदे मेरी , मेरी हर जीत की आगाज है तू ,

मेरा अस्तित्व है तू ,मेरी पहचान है तू...
मेरे होने का वजूद है तू....
मेरा ही तो एक हिस्सा हैं तू ....
मेरे बुढ़ापे का सहारा तू...

तेरी ही किलकारियों से रौशन है घर सारा...
गोद में जब आये तू स्वर्ग सा लगे ये जग सारा....
ममता से भरा आँचल है मेरा,....
नन्हे कदमों के ठुमक से गुलजार आंगन हैं मेरा...


Friday, 17 September 2021

जिन्दगी : किश्तों में ना ‌जाया करो



उठो जागो और सफलता प्राप्ति से पूर्व मत रुको,
  जिंदगी का हर क्षण उम्मीदों से भरे रहो,
खुशियों के हर पल को बाहों में अपनी भरा करो,
आसमान से ऊंचे ख्वाब तुम देखा करो,
बुलन्द हौसलों से उड़ाने अपनी भरा करो,
गर गिर जाओ ठोकर से कभी तुम कभी,
दुगुनी हिम्मत से फिर खुद ही उठा करो।।

अपनी जिंदगी के हर एक पल में,
अपनी पूरी जिंदगी जी भर कर जिया करो,
अपनी बेशकिमती इस जीवन को यू 
किस्तों में मत जाया करो।।

कुछ पाने की चाह लिए,
अपना आज ना खोया करो,
जब भी जहां भी मिले जो भी खुशी ,
दोनों हाथों से फैला के 
दामन उनको बटोरा करो,
अपने बड़ों की तो सुनते ही हो,
कुछ अपने मन की भी किया करो,
क्या अपने क्या गैर,
लगा सभी को गले कभी कभी हंसा करो,
अपनी बेशकिमती इस जीवन को यू 
किस्तों में मत जाया करो।।

अपनी जिंदगी के हर एक पल में,
अपनी पूरी जिंदगी जी भर कर जिया करो,
अपनी बेशकिमती इस जीवन को यू 
किस्तों में मत जाया करो।।

भौतिकता की चाह लिए,
रिश्तों को मत खोया करो,
अपनेपन को साथ लिए 
अपनी भाषा,देश और
संस्कृतियों को सहेजा करो
जीवन जीने का हो अगर नशा,
हर घूंट जिन्दगी की पिया करो,
अपनी बेसकिमती इस जीवन को यू 
किस्तों में मत जाया करो।।

अपनी जिंदगी के हर एक पल में,
अपनी पूरी जिंदगी जी भर कर जिया करो,
अपनी बेशकिमती इस जीवन को यू 
किस्तों में मत जाया करो।।

आ जाये कभी जिन्दगी में 
जो गम के बादल कभी,
तुम हिम्मत मत हारा करो,
चाहे जितनी भी हो मुश्किलें,
तुम अपनी मुस्कान बिखेरा करो,
जब तक हैं ये जीवन सुधा
यूं ही हार कर वक्त से
जिंदगी का साथ ना छोड़ा करो,
अपनी बेशकिमती इस जीवन को यू 
किस्तों में मत जाया करो।।

अपनी जिंदगी के हर एक पल में,
अपनी पूरी जिंदगी जी भर कर जिया करो,
अपनी बेशकिमती इस जीवन को यू 
किस्तों में मत जाया करो।।

Wednesday, 15 September 2021

हाथों की लकीरें

हथेलिया  तो  मिल  गयी  थी हमारी और उनकी.!
लकीरो  के  न  मिलने  का मलाल  रह  गया..!!😔
नज़रे तो मिल गयी थी हमारी और उनकी...!
नज़रिये के न मिलने की कसक रह गया...!!
😌

दिल भी तो मिल गये थे ,हमारे और उनके..!
हम ना मिल सके मुक्कदर की बात है....!!
😌


Sunday, 12 September 2021

फिर भी जी गई।।

ना मैं गिरी, 
ना मेरी उम्मीदों के बुर्ज़-ए-मीनार गिरे ।
पर मुझे गिराने वाले, 
लोग कई-कई बार गिरे।।
सवाल जहर का नहीं था, 
वो तो मैं हंस कर पी गई।
तकलीफ तो लोगों को तब हुई, 
जब मैं फिर भी जी गई।।