Sunday, 14 November 2021

जिन्दगी और मैं


जिन्दगी और मुझमें शुरू से ही ठनी थी।

उसे बड़ा करने की जिद्द थी , 

मेरी बचपन बचाने की मुहिम थी

जिन्दगी ने हर कदम एक नई चाल चली,

मैंने भी हर कदम उस चाल को यूं मात दी,

जब राहो में उसने वज़ीर कई खड़े किये,

तब मेरे बुद्धु से दिखते प्यादों ने भी कमाल किये,

चालो से भरे शह और मात के इस खेल में,

यूं ही जिन्दगी हमसे उलझती रही,

और हम भी अपने बचपन को चुरा कर निकलते  रहे।





No comments: