नव संकल्प के साथ नववर्ष का आगाज
ये वक्त है जब हम नए साल की ओर,नई उम्मीदों के साथ नई उपलब्धियों की ओर बढ़ रहे हैं। हम सभी ने अपने गुजरे वक्त से बहुत कुछ सीखा है,और आने वाले दिनों के लिए सपने भी संजोए हैं।नव वर्ष में हमसब खुश रहना चाहते हैं,और हम कुछ नये संकल्प लेते हैं।हमारी इच्छाएं सफलता की गारंटी नहीं देती हैं,लेकिन यह सफलता के रास्तों को रौशन जरुर करती है और सफलता की ओर हमारे रास्तों को आसान बनाती है।सभी संकल्प हमेशा पूरे हो कोई जरुरी नहीं होता,लेकिन ये हमें हमेशा याद दिलाता है कि अभी लक्ष्य को पाना है।नववर्ष 2022 के लिए हम सभी को कुछ संकल्प लेने चाहिए जैसे..
1. खुद को सुरक्षित रखने का संकल्प :-
2020 के शुरू में आती एक भंयकर महामारी कोविड-19 ने जनमानस को बुरी तरह से झिंझोड़कर रख दिया है,और ये महामारी अभी भी थमती नहीं दिखती सो हम सभी को सर्वप्रथम खुद को स्वस्थ रखने का संकल्प लेना चाहिए।
2. दूसरों के दुख-दर्द को समझने का संकल्प :- करोना के कारण बहुत से लोगों की रोजी रोजगार छीन चुके हैं जिससे लोगों के बीच आर्थिक असमानता की खाई बढ़ती जा रही है। अतः ऐसे सभी जरूरतमंद लोगों के प्रति हमेशा अच्छा व्यवहार करें और उनके दुख दर्द को अपना समझें।उनकी हर सम्भव मदद का संकल्प लेना हम सबके लिए देश और समाज के लिए भी हितकर रहेगा।
3. महिलाओं की शिक्षा व सुरक्षा का संकल्प:
इस बार भी हमें महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों से मुक्ति के लिए महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए, साथ ही लड़की को शिक्षित करने का प्रयास किया जाय।
4.बेड हैबिट बाय-बाय कराने का संकल्प:-
नयी पीढ़ी कई बार को नशे आदि की बुरी लत लग जाती है। इस नववर्ष में इन सभी बुरी आदतों से युवाओं को बचाने और जो इनकी गिरफ्त में हैं उनसे भी इस को बाय-बाय कराना होगा।
नीलम वन्दना
No comments:
Post a Comment