Friday, 31 December 2021

नया साल

तू नया है तो दिखा सुबह नई और शाम नई,
दिखा जिन्दगी का वो रंग जो है सबसे जुदा
ना हो करोना का डर,ना हो फिक्र किसी को रोजी की।
हर्षित हर मन हो, समृद्ध धरा हो।
बारिश हो खुशियों की, बिखरी हो चारों ओर
हरियाली भाईचारे की।
वरना इन आँखों ने देखे है अब तक नए साल कई ।।
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻

No comments: