Monday, 24 January 2022

बातें अभी और भी है -7

बातें अभी और भी है
       किस्मत से लड़ गए थे एक रोज.....बदल दिया था रास्ता जिन्दगी का एक ही पल में... मुझे पता था और समझ भी कि जो कुछ भी मेरे साथ हुआ वो सही नहीं था...... हां कई बार दिल ने सवाल जरूर किया ऐसा आखिर मेरे साथ ही क्यों??
कभी कभी दिल में टिस सी जरुर होती है लेकिन यकिन मानिए अफसोस कत्तई नहीं होता...
जो हुआ अच्छा हुआ, शायद मेरे लिए यही सही था☺️ लेकिन सिर्फ मेरे लिए.....
बाक़ी किसी के भी साथ ऐसा कुछ हो ऐसा मैंने बिल्कुल भी नहीं चाहा........
बस यू ही


No comments: