Friday, 30 October 2020

सुनो ना.... सिर्फ तुम्हें पा लेना

 सुनो ना.... 

सिर्फ तुम्हें पा लेना ही 

मेरे मुक़मल 

इश्क़ की दास्तां नही है 

तुम मेरे साथ रहो 

ये भी 

ख़्वाहिश नही है मेरी 

बस तुम 

जिन लम्हो में 

उदास हो तो 

उन लम्हो में 

मैं तेरे साथ रहूं 

तेरी होंठों की 🙂 मुस्कान 

बनकर 

बस इतनी ही गुज़ारिश है मेरी 

उस खुदा से💕💕💕💕💕


No comments: