Monday, 26 October 2020

HathrasGangRape

 27th Sep. 2020 को हम बड़े जोर शोर से Daughter Day मनाते है। बहुत से लोगों को परेशानी भी  होती हैं कि ऐसा क्या है कि  जिसे देखो बोलते नही थकता कि #मेरी_बेटी_मेरा_अभिमान  अरे कभी #मेरा_बेटा_मेरा_अभिमान भी तो बोल के देखो,  और 

29th September.  2020 को हमारे ही समाज के कुछ बेटे हमारी ही बेटी के साथ दरिंदगी कर जाते हैं और बेटी मौत की गोद में सो जाती हैं। ऐसा नहीं कि यह सब हमारे  बीच में पहली बार हुआ है, नही ये कई बार हो चुका है। हर उम्र की बेटी के साथ हो चुका हैं लेकिन हम हर बार की तरह एक बार फिर हमेशा की तरह थोड़ा बहुत शोर शराबा, नारे  बाजी करते है और फिर हाथ पर हाथ धरे बैठ जायेगें। 

आज हर बेटी कहना चाहेगी कि भले से आप सब  मत मनाये  Daughterday ,कभी मत बोलिये #मेरी_बेटी_मेरा_अभिमान लेकिन हमे जीने  दीजिये। हम भी तो आपके समाज का आधा अंग है। हमारे बिना तो आपकी भी दुनिया बेमानी है फिर क्यों हमे इज्जत से सुकून के साथ सिर्फ इन्सान मान कर क्यु नही जीने देते। 

#HathrasGangRape

No comments: