Monday, 9 August 2021

चंदा मामा

चंदा मामा
********
चन्दा मामा आओ ना
अपना यान दिखाओ ना
हमें भी उसमें घुमाओ ना
हमें अपने घर ले जाओ ना
हलुआ पूरी और मिठाई
हमें तुम खिलाओ ना
हमें भी करनी है मस्ती
आपने खेल खिलौने दिखलाना
मामी से भी मिलवाना  
छुपमछुपाई खेलेंगे
चोट लगी तो भी नहीं रोयेगे
तुम्हारे घर से देखेंगे
कैसी धरती लगती है।
कैसे दिखते नदी,सागर ,पर्वत सारे
नीलम वन्दना


No comments: