Monday, 9 August 2021

लम्हों की जिंदगी

     
💫♥️सावन की बरसती बूंदें एक बात सीखा गई जिंदगी के खूबसूरत लम्हों सिर्फ महसूस किये जाते हैं कैद नहीं💘
           तुम्हे पता हैं तुम्हारे साथ टुकड़ों में गुजारे हुये एक एक लम्हा मेरी जिंदगी के कुछ बेहद खुबसूरत लम्हो में से हैं, और उन टुकड़ों में बिखरे हुए लम्हों को जोड़ कर मैंने अपनी बाकी बची हुई तमाम उम्र के लिए यादों का आशियाना बना लिया है। अब कभी तुमसे मिलने की उम्मीद नहीं होने के बावजूद बस इतनी सी ख्वाहिश है कि यादों के उस आशियाने में कुछ लम्हे और जोड़ सकूं।
       हां उम्मीद ना होने के बावजूद है , तुमसे मिलने की तमन्ना है, तुम्हे सुनने की ख्वाइश है,लेकिन तुम्हारी इच्छा के बिना नहीं.!♥️ ♥️
          तुम्हें पता हैं रोज अपने ईश्वर से प्रार्थना भी यही करती हूं कि अगर इस जन्म में मैंने कभी भी कोई अच्छा काम किया हो तो उसके बदले में अगले जन्म में हमें वो आपसे मिला दें ,रिश्ता जो भी उसे पसन्द हो ,बस हमें साथ रहने का और ज्यादा बहुत ज्यादा समय दे। 
        कैसे बताएं कि मेरे लिए कितने खास हो तुम, ईश्वर से डरते ना होते तो कह देते कि मेरे ईश्वर ही हो तुम...

No comments: